जमशेदपुर।
शनिवार सुबह 9:00 बजे टाटा मेन हॉस्पिटल से उनका पार्थिव शरीर शहर के तमाम समाजिक संगठनों द्वारा उनके निवास स्थान पर ले जाया गया। रास्ते में बिष्टुपुर थाना की गाड़ी सम्मान देने के क्रम में साक्ची तक अगुवाई की। उसके पश्चात सीतारामडेरा थाना की कंट्रोल गाड़ी एग्रीको चौक तक अगुवाई की। वहां से शिदगोड़ा थाना प्रभारी फूलन नाथ जी के नेतृत्व में पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान बागुन नगर पहुंचा। परिवारिक विधि विधान पूरा करने के बाद पार्थिव शरीर को परिवार, बीएसएफ के जवान, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रा का प्रारंभ हुआ। भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, वीर शहीद अमर रहे और वंदे मातरम के नारों के साथ वीर सम्मान यात्रा बारीडीह शिदगोडा एग्रीको भुइयांडीह होते हुए स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पहुंचा । जहां पहले से ही बहुत सारे शहर के देशभक्त मौजूद थे। हिमांशु जी के बड़े बेटे आशीष शाह ने उन्हें मुखाग्नि दिया बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में बीएसएफ के जवानों ने सलामी दिया शहर के बहुत सारे गणमान्य लोगों ने bsf के जवान को पुष्पांजलि किए जिनमें bjp के पवन अग्रवाल आनंद बिहारी दुबे शीत गुड़ा थाना प्रभारी फूलन नाथ पूर्व सैनिक सेवा परिषद के मंत्री वरुण कुमार सुशील कुमार सिंह कृष्ण मोहन सिंह सुरेंद्र नाथ ओझा डी तिवारी बिरजू दिनेश सिद्धनाथ सिंह सतनाम सिंह सत्येंद्र सिंह विनय यादव पंकज यादव अवधेश कुमार अजय कुमार हे पंकज सिंह राजीव रंजन अमन संस्था के तरफ से अखिलेश पांडे जुगनू पांडे सागर तिवारी और आनंद बिहारी दुबे जी उपस्थित थे थे गार्ड ऑफ ऑनर के बाद बीएसएफ के जवानों ने तिरंगा झंडा हिमांशु शाह के भाई अंशुमन शाह और साला प्रदीप कुमार गुप्ता को समर्पित किया
Comments are closed.