जमशेदपुर।
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित धतकीडीह तालाब के पास एक नंग धढंग शव पाये जाने का मामला प्रकाश मेआया है। शव पाये जाने की सुचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे मे ले लिया है। मृतक की पहचान सोनारी के रहने वाले रुपेश अग्रवाल के रुप मे की गई है।मृतक के शरीर मे कई चोट के निशान भी है।
इस सर्दक्भ मे बिष्टुपुर थाना प्रभारी अनुप कुमार ने कहा कि पुलिस को सुचना मिली कि घातकीडीह लेक के पास एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। उसी आधार पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे मे ली है ।उन्होने कहा कि प्रथम दृष्टि में यह मामला हत्या जैसा लग रहा है। क्योकि शरीर मे कई जगहो पर चोट के निशान है। उन्होने कहा कि मृतक की कही और हत्या साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को यहां पर फेक दिया गया होगा । फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.