
जमशेदपुर।
शहर में लगातार सड़क हादसों में शिकार स्कूली छात्रों की मौत से चिंतित शहर के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों ने SSP से मिलकर सड़क पर गलत तरीके से बाइक चला रहे अंडर एज बच्चों के साथ सख्ती बरतने की मांग की। इस मामले को लेकर एस एस पी को ज्ञापन सौपा। इनलोगो का नेतृत्व रुची नरेन्द्रन के द्नारा किया गया।

प्राचार्यो ने सयुक्त रुप से बताया कि शहर मे सड़क दुर्घटना मे काफी वृद्धी काफी हो गई है।और इसमे सबसे ज्यादा बच्चे शिकार हो रहे है। गार्जेयन के द्नारा बच्चो को हाई स्पीड गाड़ी दे दी जा रही है.और बिना लाईसेस के बच्चे उस बाईक से स्कूल आ जा रहे है इस दौरान कई बच्चे दुर्घटना का शिकार हो कर आकाल मौत के मूंह मे समा जा रहे है।इस लिए जिला के पुलिस इस मामले मे सख्ती से निपटे । ताकि बच्चे दुर्घटना का शिकार कम हो .।
प्राचार्यो ने कहा कि हमलोगो ने तो स्कूल मे गाड़ी का एलोव नही किया है लेकिन स्कूल के बाहर बच्चे क्या करते हैउसके जबाब देही स्कुल प्रबंधन तो नही है।
गौरतलब है कि शहर मे इन दिनो सड़क दुर्घटना मे काफी वृद्धी हुई है।पिछले दिनो लगातार सड़क दुर्घटना मे तीन स्कूली छात्रो की मौत हो गई थी।
एंटी करप्शन बिभाग ने घटसिला मे बिजली बिभाग के जूनियर इंजिनियर को 4 हजार रिस्वत लेते गिरफ्तार किया है इंजिनियर का नाम है रफीक आलम
Comments are closed.