जमशेदपुर।
स्वतंत्रता दिवस समारोह ” याद करो क़ुर्बानी ” के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से 70वें स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या में भाजयुमो जिलाध्यक्ष रतन महतो की अगुवाई में मशाल जुलूस निकाली गई । इस रैली में बतौर मुख्यातिथि भाजपा जमशेदपुर महानगर के ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार के अलावे भाजपा नेता चंद्रशेखर मिश्रा , विनोद सिंह , देवेंद्र सिंह , मिथिलेश सिंह यादव , खेमलाल चौधरी , गुरुदेव सिंह राजा ,कमलेश सिंह , भूपेंद्र सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए । मशाल जूलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होकर भाजपा कार्यालय पहुंची और तत्पश्चात साकची गोलचक्कर पहुँचकर सभा में तब्दील हुई । इसमें शामिल कार्यकर्ताओं ने हाथों में मशाल के अलावे तिरंगा झंडा थामे भारत माता का जयघोष कर रैली को राष्ट्रप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। हाथों में तिरंगे लहराते हुए कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति नारे लगाते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि हमें इंडिया फर्स्ट के नारे से प्रेरणा लेते हुए अपने भीतर राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करना चाहिए । देश की आन,बान और शान को कायम रखना सर्वोपरि है । भाजयुमो जिलाध्यक्ष रतन महतो ने कहा कि सम्पूर्ण देश में स्वाधीनता दिवस आयोजनों के तहत कार्यक्रम आयोजित कर देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया जा रहा है । कार्यक्रम में लोगों को यह संदेश दिया गया कि स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों से ही हमारा देश आजाद हो पाया है। आयोजन को चंद्रशेखर मिश्रा , विनोद सिंह , खेमलाल चौधरी ,भूपेंद्र सिंह समेत विभिन्न वक्ताओं ने भी संबोधित करते हुए राष्ट्रीय धर्म के अनुपालन का आह्वाहन किया । इस जूलूस में भाजपा के भाजपा के प्रोबीर चटर्जी राणा ,राकेश सिंह , राकेश राय , मीना प्रसाद , सोनिया साहू , काजु सांडिल , रॉकी सिंह , हरेराम यादव , ध्रुव मिश्रा , अंकित आनंद के अलावे युवा मोर्चा के जुगुन पांडेय , शैलेश गुप्ता , पप्पू राव , कृष्णा शर्मा काली , स्वाति मित्रा , मनोज वाजपेयी , किशोर ओझा , विनोद ओमांग , सौरभ , महेश , प्रेम भगत , प्रिंस , जीवन सिंहदेव , सूरज सिंह , नाग माणि गुप्ता , कमल पासवान , जितेंद्र सिंह , राजू पासवान , राधेश्याम बाग़ , हरजिंदर सिंह निक्के , भरत बेहरा , मोहम्मद फ़ैयाज़ , अमिश अग्रवाल , मोंटी अग्रवाल , राकेश राव , साहिल गुप्ता , बलबीर सिंह बबलू , सुरेंद्र सिंह शिंदे , रेमन कुमार , मुकेश चौधरी , कपिल कुमार , बबलू झा , अमरजीत सिंह राजा , अभिमन्यु सिंह , सोनू , लक्ष्मण बेहरा , दीपक सिंह , ऋषभ सिंह , रंजीत सिंह , अमरेंद्र सिंह , समेत सभी मंडल अध्यक्षों की अगुआई में देशभक्ति की भावना से सराबोर भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें ।
Comments are closed.