JAMSHEDPUR -अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया – सरकार विफल रही: भगवान सिंह
अन्नदाता का अपमान मोदी सरकार को महंगा पड़ेगा: समीर मोहंती
JAMSHEDPUR
किसान आंदोलन का आज 47वां दिन है और जमशेदपुर में चौपाल का 24वां दिन, नए कृषि कानून रद्द करने समेत किसान आंदोलन से जुड़े मुद्दों आज भी जद्दोजहद जारी है। गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में सोमवार को चौपाल का आयोजन साकची स्थित जुबिली पार्क चौक पर किया गया।
चौपाल में अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में भगवान सिंह ने सरकार के गैरजिम्मेदाराना रवैए पर केंद्र सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने न्यायपालिका और चीफ जस्टिस एस ए बोबडे का धन्यवाद दिया। चौपाल तो सम्बोधित करते हुए भगवान सिंह कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि सरकार किसान बिल मामले को सही तरीके से हैंडल नहीं कर पायी। अब कोर्ट को ही कुछ निर्णय लेना होगा। बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती भी चौपाल में शामिल हुए। उन्होंने सरकार तुक्ष्य राजनीति करने वाली सरकार करार देते हुए कहा कि सरकार को किसानों का अपमान बहुत महंगा पड़ेगा।
आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला सचिव विक्रम कुमार ने डफली के साथ गाकर किसानों का समर्थन और सरकार की आलोचना की।
इनके अलावा सीतारामडेरा गुरुद्वारा के सचिव सुरजीत सिंह, सरबजीत ग्रेवाल, सुखवंत सिंह ने भी सम्बोधित किया।
चौपाल का मंच संचालन मानगो गुरुद्वारा के सचिव जसवंत सिंह जस्सू ने किया जबकि हीरा सिंह, सुखदेव सिंह, प्रभजोत सिंह और जसबीर सिंह ने कृषि कानून के विरूद्ध चौपाल में भाग लिया।
Comments are closed.