जमशेदपुर – समाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत के नेतृत्व में राहारगोरा स्थित सामाजिक सेवा संघ के कार्यालय में कंबल वितरण किया गया। मौके पर मौजूद एसपीसीए झारखंड प्रदेश के को-ऑर्डिनेट नवल किशोर पासवान ने कहा कि गरीबों एवं जरूरतमंदों की मदद से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। मौके पर राजेश सामंत, भूपति सरदार, मोहन भगत,विवेक गुप्ता, सोनू श्रीवास्तव,राजू मिश्रा,राजा कालिंदी, कृष्णा हेमरोम, लिली हेंब्रोम,बहादुर शर्मा आदि मौजूद थे।
Comments are closed.