कठिन परिस्थितियों में और अधिक मेहनत और लगन के साथ कार्य करने की जरूरत: आर के सिंह*
जमशेदपुर।
आधुनिक पॉवर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड, पदमपुर में प्रशासन के दिशानिर्देशों अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखते हुए शनिवार को 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. कंपनी के प्रबंध निदेशक और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राघवेन्द्र कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।
कोविड19 को ध्यान में रखते हुए केवल विभिन्न विभागाध्यक्षों को ही कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था ताकि सोशल डिस्टेनसिंग का पालन किया जा सके। यहां सिक्यूरिटी के लोगों द्वारा सलामी भी दी गयी. इस मौके पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया.
अपने संबोधन में आधुनिक पावर के प्रबंध निदेशक राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आज के मौजूदा माहौल में जिस तरह से परिस्थितियां कठिन और विषम बनीं हुई हैं, हमें और अधिक मेहनत और लगन के साथ काम करने की जरूरत है।
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में कोरोना काल में आधुनिक पॉवर के कर्मचारियों द्वारा मिल रहे अप्रत्याशित सहयोग को नजरअंदाज नही किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि इस विपरित परिस्थितियों में भी सरकार और प्रशासन के सहयोग से कंपनी का उत्पादन जारी रखा गया है, जिसके लिए वे लोग सरकार और प्रशासन के प्रति सहृदय आभारी है.
इस मौके पर आधुनिक पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश गुप्ता व कोल्हान नारी शक्ति की अध्यक्ष रेणु सिंह उपस्थित होकर अपने विचार साझा किये।