जमशेदपुर।
राज्य में साहेबगंज में साधना न्यूज के पत्रकार और सरायकेला में एक पत्रकार के परिवार पर हमले को लेकर राज्य के पत्रकार काफी नाराज हैं.इस घटना की एआईएसएम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन ने निंदा करते हुए ट्वीट किया है.ऐसोसिएशन ने दोनों जिलों में आरोपियों की गिरफ्तारी और पत्रकारों की सुरक्षा की मांग करते हुए मुख्यमंत्री,झारखंड पुलिस,डीआईजी,कुछ विधायक और सांसद को भी टैग किया है.
इस ट्वीट को देखकर सबसे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद डाॅक्टर अजय कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,झारखंड पुलिस और ऐसोसिएशन को टैग कर रिट्वीट किया कि पत्रकार समाज का आईना है और उनकी सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.उन्होने ट्वीट किया कि पत्रकारों और उनके परिवार की सुरक्षा पर झारखंड सरकार और पुलिस ध्यान दे.
इस मामले में ऐसोसिएशन के झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया ने भी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को ट्वीट किया है.
श्री भाटिया ने त्वरित टिप्पणी और सुझाव के लिए डाॅक्टर अजय कुमार का भी आभार व्यक्त किया है.
Comments are closed.