जमशेदपुर।
सुदरनगर थाना क्षेत्र मे माईकोमोल्ड कंपनी के गार्ड को बंधक बना कर लाखो रुपये का समान की डकैती का मामला प्रकाश मे आया है। वही पुलिस पुरे मामले की छानबीन मे जुट गई है। इस सर्दभ मे कंपनी के मालिक हर्ष अग्रवाल ने बताया कि उन्हे कंपनी के गार्ड ने सुचना दी कि रात के दो बजे के लगभग चार-पांच की संख्या में अपराधी आए और हथियार के बल पर दोनो गार्डो को बंधक बनाया और कंपनी मे रखे कुछ तैयार माल और रा मटैरियल सहित कई समानो को बाहर खड़े ट्रको मे लादकर चलते बने। उन्होने कहा कि लुटे गए समानो की कीमत लगभग तीस- चालीस लाख रुपये के बराबर है। उसने कहा कि इस दौरान अपराधियो ने कंपनी मे लगे सारे कैमरा को तोड़ डाला।और उसके सिस्टम को अपने साथ ले गए।
वही इस सर्दभ मे ग्रामीण एस पी मोहम्मद अर्सी ने बताया कि सुदरनगर थाना क्षेत्र मे रात के 2 से तीन बजे के बीच गार्ड को बंधक बना कर लाखो रुपया का समान चोरी किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सारे मामले इस मामले के सारे आरोपी को पकड़ लिये जाएगे।
मारवाड़ी समाज के लोग मिले ग्रामीण एस पी से
वही सुंदरनदर थाना क्षेत्र के माईको मोल्ड कंपनी मे चोरी के मामले मे शहर के मारबाड़ी समाज के लोग ग्रामीण एस पी मोहम्मद आर्सी से मिले और घटना की पुरी जानकारी दी। मारवाड़ी समाज के लोगो ने कंपनी को सुरक्षा के देने का मांग उठाया ।वही ग्रामीण एस पी ने उनलोगो को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस मामले को सारे आरोपी को पकड़ लिये जाएगें।
Comments are closed.