
राजेस तिवारी
पटना | गुजरात के ऊना में दलितों की पिटाई मामले पर राजद अध्यझ लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा प्रहार किया है | प्रधानमंत्री के नाम खुला पत्र में लालू ने कहा की -मै पूरी विन्रमता से आपका ध्यान आपके गृह राज्य गुजरात में अहमदाबाद से 360 किलोमीटर दूर ऊना में घटित हुई उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की और ले जाना चाहूंगा जिसके बारे में संसद में खड़े होकर गृहमंत्री राजनाथ सिंघ जी ने कहा की आपको इस घटना से गहरा दुःख पंहुचा है |
लालू ने कहा -पीएम जहर रोपकर वोटो की राजनीति करते है
जी हाँ ,मै उसी घटना की बात कर रहा हू जिसमे चमड़ा उद्योग से जुड़े चार दलित युवको को बेरहमी से सरेआम बुरी तरह से सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उन्होंने अपनी आजीविका के लिए मरी हुई गायों के खाल को उतारा था | यह जो गौ -सेवा और गो रझा के नाम पर कुकुरमुत्तों की तरह जगह -जगह हिंसक तथाकथित गो
रझक दल पनप रहे है इस आग के पीछे सबसे बड़ा हाथ आरएसएस और आपका ही है | पहले लोकसभा चुनाव और हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनावो में जिस गैर जिम्मेदारी से पिक रेवोल्युसन ,गौ मांस ,गाय पालने वाले और गाय खाने वाले आदि गैर जरूरी बाते कहकर समाज तोड़ने वाले भड़काऊ भाषण दिए गये थे
यह उसी का असर है की आज किसान गायो को खरीद कर गाड़ी में लादकर ले जाने से भी डरता है | जाने रास्ते में कौन उन्हें गौ रझा के नाम पर घेर कर पीट दे या जान
Comments are closed.