शेखपुरा्-फरियादियों को डीएम से मिलना हुआ मुश्किल घंटो इन्तजार के बाद भी ड्यूटी पीरियड में नहीं मिलते डीएम


ललन कुमार
शेखपुरा।
डीएम से फरियादियों को मिलना इन दिनों मुश्किल हो गया है ।दफ्तर के बाहर अपनी फरियाद लेकर घंटों बैठे रहते हैं लेकिन डीएम हैं कि उन फरियादियों से मिलना मुनासिब नहीं समझते हैं । उक्त आरोप लगाते हुए सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय ने कहा कि मटोखर गाँव के महादलितों को सरकार द्वारा तीन डिस्मिल जमीन के पर्चा दिए जाने के बाद भी सीओ के द्वारा दखल कब्जा नहीं दिलाये जाने को लेकर सीपीआई का एक शिष्ट मंडल डीएम से मिलने आये थे लेकिन दफ्तर के बाहर घंटो बैठे रहने के बाद भी वे नहीं मिल सके । उनके शिष्ट मंडल में सीपीआई के नेता भूषण प्रसाद, आनंदी सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे ।इतना ही नहीं मंगल वार को आंगनबाड़ी सेविका -सहायिका संघ के नेता भी डीएम से मिलकर अपनी बात कहने और ज्ञापन सौपने आये थे लेकिन उस समय भी डीएम उनलोंगो से नही मिल सके ।उन्हें एडीएम के पास अपनी बात रखने और ज्ञापन सौंपने के लिए सरकारी कर्मी द्वारा कहलवाया गया ।पाण्डेय ने कहा डीएम ऐसे हैं कि उनसे मिलना और अपनी बात रखना भगवान से मिलने जैसा हो गया है ।वे विरोधी दलों के लोगों से मिलना ही नही चाहते हैं । राजद के नेताओं से वे कैसे मिले ।वे केवल सरकार के लोगों से ही मिलेंगे तो आम लोंगों की फरियाद कौन सुनेगा और उनकी समस्या का समाधन कैसे होगा ।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डीएम के सरकारी मोबाइल पर कॉल लगाने पर डीएम नहीं उठाते है ।वहीं इस मामले में डीएम से सम्पर्क किये जाने पर डीएम से सम्पर्क नहीं होने पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी ।
Comments are closed.