

गम्हरिया
आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गम्हरिया, बगानपाड़ा स्थित अमरनाथ टावर निवासी आनन्द मंडल की पत्नी प्रीति कुमारी मंडल (25 वर्ष) अपनी सात वर्षीय पुत्र को छोड़कर पिछले चार दिनों से लापता है। इस संबंध में उसके पति द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि विगत 22 जुलाई को जब प्रथम शिफ्ट डयूटी से करीब दो बजे घर वापस लौटे तो घर में उनकी पत्नी नहीं थी। सिक्यूरिटी गार्ड से पुछने पर पता चला वह सुबह नौ बजे बच्चे को छोड़ कर निकली है। उन्होने मोबाईल संख्या 9162487642 पर सूचना देने की अपील किया है।
Comments are closed.