जमशेदपुर।
शनिवार को नामदा बस्ती स्थित बाबा खटाल के समीप नर नारायण सेवा का आयोजन हुआ। बतौर आयोजनकर्ता लल्ला चौबे, रविशंकर चौबे, विजय तिवारी, जीतेंद्र यादव, अजय झा, चिंटू सिंह, सोमनाथ बारिक, चंदा झा, गोपी मिश्रा, ब्रजेश शाही, मनमोहन शर्मा की सक्रिय भूमिका रही। गलवान घाटी में चीन संग हुए गतिरोध में शहीद हुए झारखंड के लाल शहीद कुंदन ओझा व शहीद गणेश हांसदा के बलिदान को याद करते हुए सेवा का आयोजन हुआ। इस दौरान सभी अतिथियों ने श्रद्धांजली अर्पित की एवं शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, भाजपा के वरिष्ठ नेता माननीय अभय सिंह,भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, आजसू जिला प्रवक्ता माननीय अप्पू तिवारी ने शहीदों के छविचित्रो पर माल्यार्पण किया और वहां क्षेत्र के उपस्थित जरुरतमंद लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अरुण शुक्ला,नीरज दूबे,राज मिश्रा विजय सोय,समर झा व अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments are closed.