जमशेदपुर। भारत सरकार की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाली ‘‘पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम के लिए समाज‘‘ (एसपीसीए) संस्था का गोविंदपुर रेलवे फाटक के पास निवास करने वाले श्यामानंद चौधरी को पूर्वी सिंहभूम जिला महासचिव बनाया गया हैं। एसपीसीए संस्था के राष्ट्रीय महासचिव नवल किशोर पासवान ने श्यामानंद चौधरी को यह जिम्मेदारी देते हुए जिला में किसी भी प्रकार से जानवरों पक्षियों इत्यादि पर हो रहा है क्रूरता एवं अन्याय के रोकथाम के लिए काम करने को कहा हैं। संस्था के जिला महासचिव बनने पर श्यामानंद ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है की जिला में जानवरों व पक्षियों के साथ में क्रूरता एवं अन्याय को रोकने का उन्हें अवसर मिला है। यह उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और वह इस नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और प्रयास के साथ निभाएंगे, किसी को कोई शिकायत का मौका नहीं देगें।
Comments are closed.