जामताड़ा।
सेवा और समर्पण अभियान के तहत पीएम मोदी के 71 वें जन्मदिवस को लेकर सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा क्विज का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष अनूप पांडेय के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के कायस्थपाड़ा मोहल्ला स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में ओपन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम प्रभारी सह ज़िला आईटी सेल के संयोजक प्रदीप राउत और नयन तारा ने किया। प्रतियोगिता में 100 बच्चों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान आने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। शेष सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं भाजयुमो ज़िला अध्यक्ष अनूप पांडेय ने बच्चों को संबोधित किए और सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र मंडल ने कहा कि विद्या ही एकमात्र धन है जो विदेशों में भी लोगों को सम्मान दिलाती है। कहा कि गुरु का दर्जा ईश्वर से भी ऊपर होता है, इसीलिए हमें अपने शिक्षक को ईश्वर के समकक्ष सम्मान देना चाहिए। इस अवसर पर वीरेंद्र मंडल ने सभी विद्यार्थियों को भविष्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और कहा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम कराए जाएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह तथा सेंट एंथोनी स्कूल के डायरेक्टर दुर्गा दास भंडारी ने बच्चों को शुभकामनाएं दिए तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भाजपा जिला महामन्त्री सुमित शरण ने बच्चों से सवाल पुछे जिसका बच्चों ने उत्त्साहपूर्वक जवाब दिया। मौके पर मनोज गोस्वामी, लखींन्द्र सिंह, शुप्रकाश चौधरी, राजा राउत, करन राउत, अजय पांडेय सहित स्कूल के शिक्षक तथा छात्र उपस्थित थे।
Comments are closed.