Jamtara News -सुबह से हो रही बारिश ने किया जन जीवन प्रभावित, मौसम का पूर्वानुमान तीन दिनों तक होगी वर्षा
जामताड़ा:
झारखण्ड में मौसम ने करवट बदल ली है। आज से तीन दिनों तक बारिश का अनुमान है। जिले में सुबह से मध्यम बारिश लगातार हो रही है। लोगों के दिनचर्या में परेशानी हो गई है। रोजमर्रा के काम के साथ, मजदूरों के लिये आफत आ गई है। इस चक्रवात का असर झारखण्ड के विभिन्न जिलों में दिखेगा। ज्यादातर जिलों में 13 और 14 नवम्बर को बादल छाये रहेंगें और बारिश के साथ बज्रपात की भी संभावना है। जामताड़ा बस स्टैंड के दुकानदार बिष्णु यादव ने बताया की सुबह से बारिश हो रही है जिससे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। वहीं ग्रामीण त्रिपुरारी बताते हैं की हमलोगों का धान की फसल पूरी तरह से तैयार हो चुका है, लेकिन अब बारिश आ गई जिससे धान की फसल को नुकसान हो रहा है। वहीं छोटे दुकानदारों को भी नुकसान हो रहा है।
Comments are closed.