Jamtara News:मोदी का घमंड हारा राहुल की मेहनत जीती: इरफान
जामताड़ा।
सभी शाहिद किसान भाइयों को जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने श्रद्धांजलि दी और आंदोलनकारी किसानों को जीत की बधाई। कहा कि दुनिया झुकती है,बस झुकाने वाले चाहिए।
इरफान ने कहा कि जब किसी भी पार्टी ने किसानों के साथ या अन्य नेताओं के खिलाफ में गलत निर्णय लिया है तो उसका हश्र भी बुरा हुआ है। संघर्ष का नाम कोंग्रेस पार्टी है। जब भी किसानों, ग़रीबों और मजलूमों की आवाज़ को दबाने की कोशिश हुई है कोंग्रेस पार्टी उन लोगों की आवाज़ बनकर उभरी है।कहा कि मोदी जी का बैक होना बहुत बड़ी हार है। यह साफ संकेत है कि 2024 में मोदी अब इस देश की सत्ता में नहीं आएंगे।
जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कृषि क़ानून को वापस लेना देश के किसानों, राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी और कोंग्रेस पार्टी कि बड़ी जीत की बात कही है। उन्होंने सभी किसानों को मुबारकबाद दिया। साथ ही कहा कि शहीद किसानों को नमन करता हूँ।आपकी कुरबानी यूँ ही नही जाएगी। अभी तो आग़ाज़ है, अंजाम तक जाना है। मोदी जी के द्वारा लाए गए कानून के कारण किसान भाई मारे गए।आप ने गोलियां चलाई।तड़पा तड़पा कर किसान भाइयों को मार दिया गया।अगर आप अपनी जिद में नहीं आ रहे होते तो आज हमारे किसान की जान बच गई होती।
तीन काला कानून पहले यदि वापस ले लिया गया होता तो आज हमारे किसान भाई जिंदा होते।वह अपने परिवार के साथ होते।जरा सोचिए उन परिवारों पर क्या बीत रही होगी। कहा कि मैं अपनी ओर से बधाई देना चाहता हूं दूरदर्शी नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी को, कांग्रेस पार्टी को और उन तमाम आंदोलनकारियों को जो किसानों के समर्थन में आंदोलन किए। जिस कारण मोदी जी को झुकना पड़ा।
Comments are closed.