Jamtara news :बिहार के समस्तीपुर में साइबर क्राइम करने वाला साइबर अपराधी सदाकत अंसारी जामताड़ा से गिरफ्तार

बिहार के समस्तीपुर में साइबर क्राइम करने वाला साइबर अपराधी सदाकत अंसारी जामताड़ा से गिरफ्तार
जामताड़ा।
साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे मुहिम में जामताड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें बिहार के समस्तीपुर जिला के नूतन ठाकुर के खाते से ₹600000 की साइबर ठगी करने वाला साइबर अपराधी सदाकत अंसारी भी गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को जिला अंतर्गत करमाटांड़ एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में चलाई गई छापेमारी अभियान में 10 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। जिनके पास से 20 मोबाइल फोन और 39 सिम कार्ड बरामद किया गया है।

मामले का खुलासा गुरुवार को एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने साइबर थाना जामताड़ा में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर किया। एसपी ने बताया कि कई दिनों से कुछ चिह्नित इलाकों के बारे में गुप्त सूचना मिल रही थी कि साइबर अपराधी का जमावड़ा हो रहा है। जिसके आधार पर टीम गठित कर छापेमारी करवाई गई। गिरफ्तार अपराधियों में एक अपराधी नरेश मंडल ने मिहिजाम के परितोष चक्रवर्ती के खाते से लगभग ₹46388 की ठगी की थी। वहीं एक अन्य मामले में सदाकत अंसारी ने बिहार के समस्तीपुर जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर के कर्मी नूतन ठाकुर के खाते से ₹600000 की ठगी की थी। वहीं एक अन्य साइबर अपराधी मथुर दां का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। मथुर दां वर्ष 2017 में नारायणपुर थाना के कांड संख्या 186/17 में पूर्व से आरोपित है।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़, देवडीह, दुधानी, रिंगोचिंगो, पतरोडीह तथा नारायणपुर थाना क्षेत्र के बिष्टुपुर में छापेमारी की गई। जहां से 10 साइबर अपराधी पांडू मंडल, नरेश मंडल, सुधीर मंडल, सदाकत अंसारी, राहुल मंडल, महताब आलम, लालू यादव, मथुर दां, खगोन दां तथा विकास दां को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी सिन्हा ने बताया कि सदाकत अंसारी की गिरफ्तारी के संदर्भ में बिहार के समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है। वही साइबर अपराधियों के पास जब मोबाइल को खंगाला जा रहा है। ताकि उनके पुराने अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा सके।
Comments are closed.