Jamtara News :आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में कई शिकायतों का डीसी ने किया ऑन द स्पॉट समाधान
जामताड़ा।
जामताड़ा प्रखंड के चालना पंचायत भवन में एवं नारायणपुर प्रखंड के बंदरचुआं पंचायत भवन में उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां उपायुक्त ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर जनता की समस्याओं को सुना एवं समाधान करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल निर्देश दिया।
कार्यक्रम में वृद्धापेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, केसीसी, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य मामले कोे लेकर शिकायत प्राप्त हुई। जिसे उपायुक्त के निर्देश पर संबंधित पदाधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदनों में से कई का समाधान कार्यक्रम स्थल पर किया गया। साथ ही शेष आवेदनों में प्राप्त कमियों को दूर करते हुए शीघ्र समस्या दूर करने का आश्वासन दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि जो अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं वैसे लोगों को जागरूक करें ताकि सभी लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके। सरकार आपके लिए योजना बनाती है एवं योजना का लाभ लेना आपका हक है। उपायुक्त द्वारा ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तहत सखी मंडल नारायणपुर के दीदियों को 12 लाख का चेक प्रदान किया गया। साथ ही धोती साड़ी योजना के तहत लाभुको के बीच धोती साड़ी का भी वितरण किया गया।
उपायुक्त ने चालना पंचायत भवन एवं बंदरचुआं पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में लगाए गए मेडिकल शिविर में अपना हेल्थ चेकअप भी करवाया। इस दौरान विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के बाद उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए उसका समाधान जल्द से जल्द करें। जामताड़ा प्रखंड के चालना पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में कुल 343 आवेदन सामने आए जिसमे 229 आवेदन का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। वहीं नारायणपुर प्रखंड के बंदरचुआं पंचायत में कुल 246 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से आए हुए आवेदनों का समाधान चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में बीडीओ जामताड़ा जहीर आलम, नारायणपुर प्रभाकर मिर्धा, सीओ जामताड़ा मनोज कुमार, जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न पदाधिकारी, अन्य गणमान्य लोग तथा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Comments are closed.