जामताड़ा ।
जिला में 128 दिन बाद कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से एक और व्यक्ति की जान चली गई। मंगलवार को एक 24 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की मौत इलाज के लिए धनबाद ले जाने के क्रम में हो गया। संक्रमित व्यक्ति की मौत के साथ ही यह आंकड़ा बढ़कर 61 हो गया है। बता दें कि बीते 18 जून को कोरोना संक्रमण की वजह से मौत का आखरी मामला जिला में आया था। उस वक्त यह आंकड़ा 60 तक पहुंच गया था। लेकिन मंगलवार की घटना के बाद कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 61 हो गया है। जानकारी के अनुसार संक्रमित व्यक्ति फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला था और वह बेंगलुरु में काम करता था। बीते 22 अक्टूबर को वह जामताड़ा वापस लौटा था। उसकी तबीयत खराब थी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उसके बाद 108 एंबुलेंस कॉल कर वह सीधा अपनी पत्नी और मां के साथ कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल उदलबनी पहुंच गया। जहां टेस्ट के बाद तीनों संक्रमित पाए गए। उसके बाद उसके पिता को भी बुलवा कर जांच करवाया गया तो पिता की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इस संदर्भ में जिला महामारी पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार दुबे ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के शरीर में हीमोग्लोबिन की भी कमी हो गई थी और उसे सांस की तकलीफ हो रही थी। हिमोग्लोबिन जांच में मात्र 5 % पाया गया था। उसके बाद सोमवार को उसे ब्लड भी चढ़ाया गया था। स्थिति में थोड़ी सुधार हुई थी। लेकिन मंगलवार की सुबह उसकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी। स्थिति को नियंत्रित होता देख उसे तत्काल बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। धनबाद ले जाने के क्रम में ही रास्ते में संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण से मौत के इस नई घटना ने एक बार फिर से जिला को झकझोर दिया है।
Comments are closed.