
जामताड़ा:
प्रकाश पर्व दीपावली पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है। वही काली पूजा को लेकर भी तैयारी पूरी हो चुकी है। दीपावली की अहले सुबह फूलों की खुशबू से जामताड़ा का बाजार महक उठा है। रंग-बिरंगे गेंदा फूलों की लड़ियां, सजावट के लिए बुके, रिंग इत्यादि से बाजार पट गया है। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर रंग-बिरंगे फूल बिकने लगे हैं।

वही लक्ष्मी पूजन के मौके पर कमल फूल का विशेष महत्व होता है। इसलिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग कमल का फूल लेकर बेचने के लिए बाजार पहुंच गए हैं। जामताड़ा जिला में ₹30 से लेकर ₹40 तक गेंदा फूलों की लड़ियां बिक रही है। वही ₹10 से लेकर ₹20 तक कमल का फूल बाजार में बिक रहा है। त्योहार को देखते हुए शहर के इंदिरा चौक, टावर चौक, बाजार रोड तथा स्टेशन रोड में फूलों की दुकानें सजी हुई है। जहां खरीदारी के लिए ग्राहक मोलभाव करते नजर आए।
Comments are closed.