जामताड़ा:
राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के बैनर तले जामताड़ा प्रखंड के श्यामपुर गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव हाफिज ऐहतेशामुल मिर्जा ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट के आयोजक एकता क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद शौकत ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग ले रही है। जिसका सोमवार को शुभारंभ किया गया है। उद्घाटन के मुख्य अतिथि ऐहतेशामुल मिर्जा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
पहला मैच शिवराज सुपर किंग्स और बेवा के बीच खेला गया है। बेवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और मैच में उतरी है। वही मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त सचिव तथा मिर्जा ने कहा कि जामताड़ा के खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है, लेकिन यहां लोगों को मौका नहीं मिलता है। और ना ही उचित प्लेटफार्म मिल रहा है। जहां वे अपना बेहतर प्रदर्शन कर सके। उन्होंने कहा कि उनके निजी स्तर से जो भी सहयोग हो पाएगा खिलाड़ियों को देंगे। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि बेहतर खेल का प्रदर्शन करें, हार जीत उतना मायने नहीं रखता है जितना मायने टीम भावना से खेला जाना। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में एक की हार और दूसरी की जीत होती है। इसका मतलब यह नहीं कि हारने वाला कमजोर है और जीतने वाला मजबूत खेल का सही प्रदर्शन होना जरूरी है। जितने भी खिलाड़ी टूर्नामेंट में शामिल हो रहे हैं वह सिर्फ खेल पर फोकस करें और अपना बेहतर प्रदर्शन करें। मौके पर मोहम्मद एजाज, मोहम्मद तौफीक, नासिर अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.