विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री सौरव दास के सड़क दुर्घटना में मौत के विरोध में विद्यार्थी परिषद और भाजपा ने सदर अस्पताल गेट के समक्ष किया सड़क जाम, कर रहे हैं धरना प्रदर्शन।
जामताड़ा।
जामताड़ा जिला में लचर ट्रैफिक व्यवस्था के कारण गुरुवार की सुबह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री सौरव दास की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे मिहिजाम से जामताड़ा आ रहे थे। इसी दौरान शहर डाल फाटक के समीप पीछे से आ रहे एक पिकअप वैन ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों के प्रयास से उसके शव को सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुधि नहीं ली गई। जिसके विरोध में आक्रोशित विद्यार्थी परिषद एवं भाजपा कार्यकर्ता सड़क जाम कर दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल की अगुवाई में लोग जामताड़ा देवघर सड़क मार्ग पर सदर हॉस्पिटल जामताड़ा के गेट के समक्ष सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है और लोग मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि संवेदक की ओर से जो शहरडाल और जामताड़ा में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता की अनदेखी हो रही है और प्रशासन मौन है। जब तक डीसी और एसपी आकर मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं देते हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने आरओबी को अविलंब चालू करवाने की मांग रखी है। हालांकि डीएसपी मुख्यालय मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाने का प्रयास कर रहे हैं।
Comments are closed.