जामताड़ा:
जामताड़ा साइबर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर और करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो शातिर साइबर अपराधियों को जामताड़ा साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही पुलिस को चकमा देकर अन्य साइबर अपराधी मौके से भागने में सफल रहे। साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि एसपी के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में छापेमारी कर मकसूद अंसारी को धरमपुर गांव से गिरफ्तार किया है। वही करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 9 मोबाइल फोन 13 सिम कार्ड 2 एटीएम कार्ड दो बाइक,17000 हजार नगद राशि सहित अन्य सामान बरामद किया गया है । वही जमालुद्दीन अंसारी, रजाउल अंसारी, शाहबाज अंसारी पुलिस को चकमा देकर फरार मौके से हो गया। जामताड़ा साइबर थाना में कांड 16 /22 दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी कई मामलों में फरार चल रहा था।
Comments are closed.