जामताड़ा।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के सौजन्य से 100 दिवसीय रीडिंग कैंपेन के तहत रीड-ए -थोन जागरूकता रथ को उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उपायुक्त ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 100 दिवसीय रीडिंग कैंपेन योजना प्रारंभ की गई है। यह योजना 01 जनवरी से प्रारंभ है जो कि आगामी 10 अप्रैल 2022 तक चलेगी।
उन्होंने बताया कि यह रथ जिले के वैसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जायेगा जहां विद्यार्थी कोविड-19 के इस दौर में पठन अभियान से वंचित हैं। साथ ही जागरूकता रथ पर विद्यालयों में उपलब्ध पुस्तकें, पंख पत्रिका सहित अन्य पठनीय सामग्री भी रखी जायेगी। रथ में अनिवार्य रूप से कम से कम दो स्वयंसेवक, शिक्षक या कर्मी रहेंगे ताकि पठन रथ का भरपूर उपयोग किया जा सके। यह रथ कोविड 19 के सभी प्रोटोकॉल मास्क, सेनिटाइजर, सामाजिक दूरी इत्यादि का कड़ाई से पालन करेंगे। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर, एडीपीओ सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
Comments are closed.