जामताड़ा:
कांग्रेस की ओर से प्रदेश एवं जिला स्तर पर युथ कमेटी का नए सिरे से चुनावी प्रक्रिया के तहत गठन किया गया है। जिसमें निर्वाचित होकर चुने गए नए कमेटी के सदस्यों का शनिवार को एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने अपने आवासीय कार्यालय पर अभिनंदन किया और बधाई दी।
कांग्रेस कमेटी के द्वारा बीते दिनों युवा संगठन को बल प्रदान करने के लिए प्रदेश से लेकर विधानसभा स्तर तक चुनाव की प्रक्रिया कराई गई थी। जिसका परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने प्रदेश, जिला और विधानसभा कमेटी के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। शनिवार को अपने आवासीय कार्यालय में उन्होंने नवनिर्वाचित कमेटी का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो सदस्य चुनकर सामने आए हैं उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ऊर्जावान होने के साथ-साथ इनके अंदर नेतृत्व क्षमता भी प्रबल है। सभी नवनिर्वाचित सदस्य अपने अपने दायित्वों का बेहतर तरीके से पालन करेंगे और पूरे राज्य में युवा कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव अभिजीत राज ने जीता। प्रदेश कमिटी में जामताड़ा के युवा नेता विनोद क्षत्रिय पहुंचे। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पद पर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, महासचिव जलाउद्दीन अंसारी, जामताड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस कमेटी के लिए अध्यक्ष पद पर दानिश रहमान, उपाध्यक्ष असलम अंसारी निर्वाचित हुए। हरिमोहन मिश्रा ने अपने तरफ से हर प्रकार का सहयोग नई कमेटी को करने की बात कही।
Comments are closed.