जामताड़ा।
सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान बीते दिनों नारायणपुर एवं करमाटांड़ थाना क्षेत्र में दो समुदाय में हुए विवाद को लेकर जामताड़ा थाना में शांति समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी, एसडीओ संजय पांडेय, एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज, बीडीओ मोहम्मद जाहिर आलम, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के अलावे शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिले के नारायणपुर और करमाटांड़ थाना क्षेत्र में सरस्वती मूर्ति विसर्जन में हुए दो समुदाय के विवाद को लेकर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार साझा किये।
मौके पर विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा को मैं विकास की पटरी पर ला रहा हूं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा इस तरह का उन्माद फैलाने का काम किया जा रहा है। वैसे व्यक्ति को जिला प्रशासन चिन्हित करें और कड़ी से कड़ी सजा दे। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा वैसे व्यक्तियों को चिन्हित भी कर लिया गया है। लेकिन प्रशासन मौन है, उनके द्वारा कार्यवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि जल्द से जल्द वैसे दोषियों को चिन्हित कर सजा दिलाने का काम करे।
वही एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने कहा कि सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए दो समुदाय के बीच विवाद को लेकर शरारती तत्वों को चिन्हित कर लिया गया है और उन्हें जल्द कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। जबकि एसडीओ संजय पांडेय सच्चाई से पीछे भागते नजर आए। उनसे जब पूछा गया तो उन्होंने विषय को बदलते हुए कहा कि आने वाले महाशिवरात्रि को देखते हुए शांति समिति की बैठक की जा रही है।
Comments are closed.