जामताड़ा।
राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट की ओर से जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत ईरकिया गांव में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष महेंद्र स्वर्णकार ने किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव हाफिज एहतेशामउल मिर्जा उपस्थित हुए। सभा को संबोधित करते हुए हाफिज मिर्जा ने कहा कि समय आ गया है की आम जनता अपने वोट की कीमत को पहचाने। उन्होंने कहा कि 5 साल में एक बार सिर्फ वोट मांगने आने वाले प्रत्याशियों को नजरअंदाज करें। उन्होंने कहा कि जो लोग आम जनता की जरूरत, उनकी सुख सुविधाओं से जुड़ा हुआ नहीं रह सके और सिर्फ वोट मांगने के लिए आए और प्रलोभन देने का काम करें ऐसे प्रत्याशियों से सावधान रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि लोगों की आम जरूरत, मूलभूत सुविधाओं की कमी आज भी ग्रामीण क्षेत्र में देखी जा रही है। जिससे स्पष्ट होता है कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट हासिल करने के लिए ही आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज सरकार सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास का अलख जगाने के लिए सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करा रही है। परंतु क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के कारण बदहाली का आलम है।
उन्होंने लोगों को कानून संबंधी जानकारी भी दी। साथ ही कहा कि मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट आम लोगों की सहायता के लिए हर वक्त तत्पर है। जिन्हें भी हमारे सहायता की आवश्यकता हो वह निःसंकोच हमसे संपर्क कर सकते हैं। मौके पर अनवर अंसारी, चितरंजन प्रसाद, दवीर मियां, देवव्रत महतो, तूफान अंसारी, शशि शंकर, फैजान अशरफ आदि समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.