Jamtara News:विष्णु भैया मेमोरीयल फ़ाउंडेशन की मुख्य संरक्षक चमेली देवी ने जामताड़ा क्रिकेट स्टेडियम में निजी मद से दिया बोरिंग पम्प मशीन
जामताड़ा।
विष्णु भैया मेमोरीयल फ़ाउंडेशन की मुख्य संरक्षक चमेली देवी ने जामताड़ा क्रिकेट स्टेडियम में निजी मद से बोरिंग पम्प मशीन लगवाया। ग़ौरतलब है कि कुछ माह पूर्व जामताड़ा ज़िला क्रिकेट एसोसीएशन का एक प्रतिनिधिमंडल चमेली देवी से मिलकर राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के नाम ज्ञापन सौंपा था। जिसे लेकर चमेली देवी ने पेयजल मंत्री से भेंट कर स्टेडियम परिसर में बोरिंग की स्वीकृति प्राप्त कर दो दिनों के अंदर आउट्डॉर स्टेडियम में बोरिंग के कार्य को करवाया।
इस दौरान उपस्थित खेल संघ के पदाधिकारियों के द्वारा एक बोरिंग पम्प सेट की माँग की गयी। जिसपर समाजसेवी चमेली देवी ने निजी कोष से उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। मंगलवार को अंतर ज़िला अंडर 14 मैच के समापन उपरांत चमेली देवी जेएससीए के पदाधिकारियों को पम्प मशीन सौंपा।
मौक़े पर चमेली देवी ने कहा की ज़िला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी बड़ी उम्मीद के साथ हमारे यहाँ आए थे। युवाओं की उम्मीद और खेल के प्रति उनका समर्पण देखकर वे स्वयं मंत्री से मिलकर बोरिंग की स्वीकृति दिलाई। जब खेल संघ ने पम्प की माँग रखी तो उन्होंने निश्चय किया की हर चीजों के लिए सरकारी सहायता लेना उचित नही है और जामताड़ा के नागरिक होने के नाते और पूर्व विधायक स्वर्गीय विष्णु भैया के जो अधूरे सपनो को पूरा करने का बीड़ा जो हमने उठाया है उसके तहत यह पम्प मैंने निजी मद से देने का निश्चय किया। आज मैच के उपरांत राँची से आए हुए जेएससीए के पदाधिकारी व जेडीसीए के पदाधिकारियों को पम्प सुपुर्द किया। यह आउट्डॉर स्टेडियम भी स्वर्गीय विष्णु भैया के अथक प्रयास से जामताड़ा को मिल पाया था। इसके विकास व जामताड़ा से जुड़ी हर समस्या को सुलझाने का प्रयास मैं जामताड़ा वासियों के सहयोग से करती रहूँगी। मौक़े पर जेएससीए से आए पर्यवेक्षक एंथोनी मींज, अंपायर धर्मेंद्र कुमार, नीरज पाठक, स्कोरर लखन जेडीसीए सचिव योगेश कुमार सिंह, रविंद्र झा, कुणाल सिंह, जीतु सिंह, विक्रम शर्मा, तरुण दास, विजय राउत, अष्टम महतो आदि मौजूद थे।
Comments are closed.