Jamtara News :सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 1419 आवेदन हुए प्राप्त कईयों का ऑन स्पॉट हुआ समाधान

- डीसी ने की आम लोगों से अपील इुटे हुए लोग बिना हिचके करवाए टीकाकरण

181

जामताड़ा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जामताड़ा जिला के जामताड़ा प्रखंड के शहरडाल, करमाटांड़ के अलगचुआं, नाला के पांजुनिया पंचायत में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जामताड़ा प्रखंड के शहरडाल में उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज, बीडीओ जहीर आलम, सीओ मनोज कुमार, जनप्रतिनिधी सहित अन्य द्वारा कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। मौके पर उपायुक्त ने आमजनों से उनका हाल चाल जाना। उनकी समस्याओं को पूछा तथा त्वरित निष्पादन हेतु उनके आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने आमजनों से कोविड 19 के संभावित खतरे के मद्देनजर सभी छूटे हुए लोगों को बिना हिचके टीकाकरण करवाने की अपील की। साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहार के तहत मास्क लगाने हेतु कहा ।

नाला के पांजुनिया में बीडीओ कौशल कुमार, सीओ सुनीता किस्कू जनप्रतिनिधी सहित अन्य, करमाटांड़ के अलगचुआं में बीडीओ अजफ़र हसनैन, सीओ गुलजार अंजुम एवं जनप्रतिनिधी सहित अन्य के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर सभी पंचायतों में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। कार्यक्रम में योजनाओं की जानकारी के अतिरिक्त आमजनों के आवेदन भी प्राप्त किए गए। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कई समस्याओं का स्थल पर ही समाधान किया गया।

शिविर के माध्यम से नया किसान क्रेडिट कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण, लगान रसीद निर्गत, नरेगा नया जॉब कार्ड, नरेगा नये कार्य आवंटन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मनरेगा अन्तर्गत नई योजनाओं की स्वीकृति, नया राशन कार्ड, राशन कार्ड में सुधार, म्यूटेशन, पेंशन शिकायतें, जाति व आय प्रमाण पत्र, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत जनोपयोगी योजनाओं की स्वीकृति आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए।

विभिन्न प्रखंडों से कुल 1419 आवेदन प्राप्त हुए:
जामताड़ा प्रखंड के शहरदाल पंचायत में आयोजित आपके अधिकार, आपकी सरकारी, आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 324 आवेदन सामने आए। जिसमे 120 आवेदन का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। करमाटांड़ के अलगचुआं में कुल 527 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 275 का समाधान हुआ। नाला प्रखंड के पांजुनीय पंचायत में कुल 538 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 191 का समाधान हुआ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More