Jamtara News:समाज के लिए काम करने वाले हर व्यक्ति को भाजपा स्वीकार करेगी: किसलय

158

जामताड़ा।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेताओं के संदर्भ में भाजपा का मानना है कि इससे संगठन को और नई ऊर्जा मिलेगी। यह कहना है भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी का। गुरुवार को जामताड़ा में प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापन के लिए युवा मोर्चा द्वारा भेजे जा रहे पोस्टकार्ड अभियान में शामिल होने आए थे। इस दौरान प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी व्यक्ति को अपने में शामिल कर सकती है बशर्ते कि वह समाज के लिए जाति, धर्म से ऊपर उठकर काम करें। चाहे वो किसी भी दल का क्यों ना हो। यूपी चुनाव में इसका फायदा मिलने और पूर्व से अधिक सीट मिलने की बात उन्होंने कही।
बता दें कि देश के गौरव नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उनकी होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करने पर एक पोस्टकार्ड अभियान जामताड़ा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनूप पांडेय की अध्यक्षता में चलाया गया। जिसके तहत पत्र लिखकर कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया एवं पोस्ट ऑफिस में जाकर पोस्टकार्ड लेटर बॉक्स में डाला गया।
वही जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी द्वारा आरपीएन सिंह के भाजपा में शामिल होने पर उन्हें आरएसएस का एजेंट बताए जाने के मामले में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विरेंद्र मंडल ने कहा कि मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए विधायक बचकाना बयान देते रहते हैं। लेकिन सिंह के भाजपा में शामिल होने से उनकी ऊर्जा का लाभ यूपी चुनाव में मिलेगा और भारी बहुमत से पार्टी चुनाव जितेगी। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश सिंह,राजेंद्र रावत, राजेश महतो, चंदन राउत, प्रदीप राउत, अरिजीत मिश्रा, मुकुल पांडे जी, विभूति यादव, राजा राउत, कुणाल यादव, करण राउत, विनय राउत, अजय पांडे, जीत दुबे, बृजेश राउत सहित अन्य उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More