जामताड़ा।
शिक्षा के महत्व को समझाने और बच्चों को पठन-पाठन से जोड़ने के उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट की ओर से स्कूली छात्रों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण करने का अभियान शुरू किया गया है। इसी कड़ी में संस्था के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव हाफिज एहतेशाम उल मिर्जा ने नारायणपुर प्रखंड के नारोडीह गांव में एक कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम में नारोडीह मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं के बीच किताबें, कॉपी, कलम इत्यादि का वितरण संस्था के सचिव हाफिज मिर्जा ने किया।
मौके पर संस्था के सचिव हाफिज मिर्जा ने कहा कि आज का समय सिर्फ शारीरिक श्रम करने का नहीं है बल्कि जमाना स्मार्ट होते जा रहा है। ऐसे में आज स्मार्ट काम करने की जरूरत है। जिसके लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है। संसाधन के अभाव में बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। इस चीज को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट ने बीड़ा उठाया है कि वैसे बच्चों को हर हाल में समुचित शिक्षा मुहैया करवाना है।
कहा कि इसी के तहत संस्था की ओर से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बीच पढ़ने लिखने के सामानों का वितरण किया गया है। उन्होंने बच्चों से अपील किया कि मन लगाकर अपनी पढ़ाई करें और ऊंचे पद पर पहुंचे। ताकि माता-पिता और जिले का नाम रौशन हो सके। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से भी अपील किया कि वे अपने बच्चे को नियमित स्कूल भेजें और निगरानी करें कि उनकी पढ़ाई लिखाई ठीक से संचालित हो। मौके पर
सफाउल अंसारी, मास्टर शब्बीर, जहूर खान, अब्दुल रऊफ, मास्टर जियाउद्दीन, सफीक, मंसूर, मिस्टर सेख, इब्राहिम अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, नाजिर अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.