जामताड़ा ।
अवैध बालू के कारोबार के विरुद्ध गुरुवार की सुबह जनतारा थाना पुलिस की ओर से अभियान चला कर दो ट्रैक्टर को पकड़कर जप्त किया गया है। गुरुवार को जामताड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साहेबगंज हाईवे पर टिकारडीह मोड़ के समीप से दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की है। बता दें कि बोधबांध घाट अजय नदी से रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है, और शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इसे खपाया जा रहा है। अवैध रूप से बालू चोरी करने से सरकार को लाखों रुपए के राजस्व की क्षति हो रही है। जप्त ट्रैक्टर को पुलिस थाने में लाकर कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
Comments are closed.