पेट्रोलियम उत्पाद की कीमत घटने से लोगों को मिली राहत केंद्र सरकार से बढी और उम्मीदें
Jamtara:
केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में कमी किए जाने से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर जहां ₹9 वहीं डीजल पर ₹7 कम किए हैं। इससे आम लोग थोड़ी राहत में आए है। लेकिन लोगों की माने तो यह अभी भी नाकाफी है। सरकार को इस पर और गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए और हो सके तो मूल्य में और कमी लाने का प्रयास करना चाहिए।
बता दें कि जामताड़ा जिला में पेट्रोल 21 मई तक लगभग ₹ 110 और डीजल की कीमत लगभग ₹102 के करीब थी। सरकार की ओर से राहत दिए जाने के बाद अब पेट्रोल की कीमत ₹100.21 पैसे हो गया है वहीं डीजल की कीमत घटकर ₹ 95.45 हो गया है। एक लंबे अंतराल के बाद सरकार की ओर से पेट्रोलियम मूल्य में इतनी बड़ी राहत दिए जाने के बाद महंगाई पर नियंत्रण आने की संभावना भी अब लोगों को दिखने लगी है। पेट्रोलियम उत्पाद की कीमत बढ़ जाने के कारण जहां खाद्य पदार्थ सहित अन्य जरूरी चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी, वही इसमें अब कमी आने की संभावना बनने लगी है। जबकि आम लोगों का सरकार से अपेक्षा है कि इस दिशा में और बेहतर कदम उठाएं जिससे पेट्रोलियम उत्पाद में और कमी आ सके। ताकि आम जनता पर बढ़े हुए महंगाई का असर कम हो और जीवन यापन आसान हो सके। समाज सेवी नरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार का यह प्रयास सराहनीय है, लेकिन नाकाफी है। सरकार को इस दिशा में और बेहतर कदम उठाने चाहिए। पेट्रोलियम की कीमत में और कमी आनी चाहिए, ताकि महंगाई पर लगाम लग सके और आम जनता को राहत में आ सके।
Comments are closed.