Jamtara News :जामताड़ा जिला पत्रकार संघ के सदस्यों ने दी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य को जन्मदिन की बधाई
जामताड़ा :
मंगलवार को जिला पत्रकार संघ के सदस्यों ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरिमोहन मिश्रा को उनके आवास पर जाकर जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी I इस मौके पर पत्रकार साथियों ने श्री मिश्रा के लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की I श्री मिश्रा ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया और उन्होंने इस सहृदयता के लिए सभी को धन्यवाद दिया I कहा कि जिले के सभी पत्रकार साथी हृदय से उदार और व्यवहार में कुशल है I उन्होंने कहा कि जिले के सभी पत्रकारों का हमेशा ही भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त हुआ है जिसके लिए मैं सदा ही उनका आभारी रहूंगा I मौके पर उन्होंने अपने कार्यालय कर्मियों और पत्रकारों के साथ मिलकर केक काटा और जन्मदिन की खुशियां मनाई I सभी को श्री मिश्रा ने अपने हाथों से केक खिलाया और जन्मदिन के अवसर पर इस अपूर्व स्नेह के लिए धन्यवाद दिया I कहा कि पत्रकारों के हर सुख दुख में मैं हमेशा ही खड़ा रहूंगा और जो भी मुझसे बनेगा हमेशा सहयोग करता रहूंगा I इस अवसर पर मुस्तफा अंसारी, विवेक कुमार, गौतम कुमार, मुन्ना पासवान, पत्रकार अजीत कुमार, उदय कुमार सिंह, देवेश कुमार, चंदन सिंह, राजीव झा समेत अन्य लोग उपस्थित थे I
Comments are closed.