Jamtara News:खोरठा एल्बम दीवाना 2.0 आज होगी रिलीज
एल्बम में जामताड़ा का उभरता डांस मास्टर विजय ने दिया परफॉर्मेंस
जामताड़ा।
जामताड़ा के कलाकारों को बेहतर मंच प्रदान करने की दिशा में स्थानीय लोगों के द्वारा एक मुहिम शुरू की गई है। जिसमें शहरी क्षेत्र के पांडेयडीह मोहल्ले के राकेश दास ने सराहनीय योगदान दिया है। वहीं सुकेश दास की कंपनी दीपा म्यूजिक प्रोडक्शन के द्वारा दीवाना 2.0 एल्बम तैयार किया गया है। यह एल्बम स्थानीय खोरठा भाषा में तैयार किया गया है जो शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा। रिलीज से एक दिन पूर्व विक्टर डांस किंगडम की ओर से गांधी मैदान के समीप स्थित डांस एकेडमी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्थानीय समाजसेवियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर समाजसेवी आभा आर्या, डीएन एकेडमी के निदेशक प्रदीप भैया, मोहन शर्मा, विधान चंद्र सरखेल व संस्था के पदाधिकारियों और अन्य समाजसेवियों ने किया। इस दौरान खोरठा सिंगर अर्जुन दास ने बताया कि एल्बम में विक्टर डांस किंगडम के निदेशक विजय कुमार ने परफॉर्मेंस दिया है, जो बेहतरीन है। वही विजय ने भी अपने गाने पर डेमो दिखाया। इस दौरान एकेडमी के छात्राओं ने एक से बेहतर एक नृत्य की प्रस्तुति दी।
मौके पर समाजसेवी आभा आर्या, डीएन एकेडमी के निदेशक प्रदीप कुमार भैया ने विक्टर डांस किंगडम के निदेशक विजय कुमार के परफॉर्मेंस की सराहना की और सभी ने उनके नए रिलीज होने वाले एल्बम दीवाना 2.0 के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी।
Comments are closed.