Jamtara News :19 दिसंबर को होगा झारखंड संथाल डांस चैंपियनशिप का ग्रैंड फिनाले

115

जामताड़ा। प्रतिनिधि
भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल एवं आदिवासी युवा दल के माध्यम से समाज कल्याण समिति कार्यालय प्रांगण में संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। बताया गया की आगामी 19 दिसंबर को स्थानीय नगर भवन दुलाडीह में झारखंड संथाल डांस चैंपियनशिप डांस कंपटीशन के फाइनल का आयोजन किया जा रहा है। उक्त डांस कंपटीशन में स्थानीय स्तर के आदिवासी युवा एवं युवती आदिवासी कला, संस्कृति को लेकर प्रतिभागी होंगे। आयोजित कंपटीशन में इंटरनेशनल आर्टिस्ट भी भाग लेंगे जो अपने कला के प्रदर्शन के साथ-साथ प्रतिभागियों को भी प्रमोट करेंगे। कंपटीशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का कला का आकलन करने के लिए ख्याति प्राप्त जजेज भी आएंगे। जो प्रतिभागियों के कला के आधार पर उन्हें सफल प्रतिभागी के रूप में चयनित करेंगे।

बताया कि सफल प्रतिभागियों को अतिथियों के माध्यम से सम्मानित भी किया जाएगा। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि जामताड़ा का सौभाग्य है की इस छोटे से जगह में आदिवासी सभ्यता और संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक डांस कंपटीशन का आयोजन युवा आदिवासी दल के तत्वाधान में किया गया है। स्थानीय स्तर पर आदिवासी समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उसे जरूरत है अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए एक उचित प्लेटफार्म का। वह प्लेटफार्म आगामी 19 दिसंबर को नगर भवन जामताड़ा में दिया जा रहा है। निश्चित रूप से आने वाले समय में आदिवासी युवा दल के माध्यम से और बढ़-चढ़कर इस प्रकार का आयोजन किया जाएगा। इन लोगों के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिले में आदिवासी प्रतिभावान युवक एवं युवतियों का ऑडिशन लिया गया है। जिसका फाइनल राउंड 19 दिसंबर को नगर भवन जामताड़ा में होने जा रहा है। कार्यक्रम में सिद्धू कानू के वंशज भी उपस्थित रहेंगे जिन्हें भी आदर पूर्वक सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य के पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी, नगर पंचायत के वर्तमान चेयर पर्सन रीना कुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह एवं अन्य गेस्ट भी उपस्थित रहेंगे। आगामी 19 दिसंबर को दुलाडीह नगर भवन सजधज कर तैयार रहेगा। जिसमें आधुनिक साज सज्जा के साथ साथ विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्र एवं नई टेक्नोलॉजी का सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े यंत्र संयंत्र भी रहेगा। यह कार्यक्रम एक अलग कार्यक्रम है जो जनहित से जुड़ा है एवं आदिवासी युवक और युवतियों के लिए सुनहरा अवसर है। कार्यक्रम में राज्य स्तर के अलग-अलग जिले का प्रतिभागी सम्मिलित होंगे एवं राष्ट्र स्तर के ख्याति प्राप्त आदिवासी कला संस्कृति से जुड़े कलाकार भी आएंगे। जामताड़ा में उत्सव का माहौल नए अंदाज में दिखेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन के लिए मैं हृदय से सहयोग कर रहा हूं ताकि आदिवासी समाज के प्रतिभावान बच्चे एवं बच्चियों का उत्थान हो। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद चंडी दास भंडारी, आलोक सोरेन, अमरजीत हेंब्रम, विकास मरांडी, देवव्रत सोरेन, सूरज मुर्मू, सूरज टुडु, संजीत, मुकेश हेम्ब्रम, मनोज हासदा उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More