जामताड़ा।
सोमवार को जामताड़ा रेलवे स्टेशन के समीप डाउन लाइन पर झाझा आसनसोल पैसेंजर ट्रेन से गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोग और आरपीएफ के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करौं थाना क्षेत्र के नाबाडीह गांव निवासी मुकेश रवानी झाझा आसनसोल पैसेंजर ट्रेन से आसनसोल जा रहा था। उसी दौरान जामताड़ा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर गया। बताया जा रहा है कि वह गेट में बैठा हुआ था तभी आंख लग गई और वह नीचे गिर गया। हालांकि ट्रेन स्टेशन के समीप रहने की वजह से रफ्तार काफी धीमी थी। जिससे युवक बाल बाल बच गया। युवक के सिर में गंभीर चोटें आई है।
वही इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को दी और आरपीएफ को भी दिया गया। सूचना पाकर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । जहां पर युवक का इलाज चल रहा है। वही आरपीएफ एवं स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना परिजनों को भी दे दिया गया है।
Comments are closed.