जामताड़ा।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सह जिला इंटक अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा को कांग्रेस पार्टी में होने वाले संगठन के चुनाव के लिए महाराष्ट्र के मुंबई का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस दायित्व को मिलने के उपरांत श्री मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो दायित्व मुझे सौंपा गया है उसे मैं पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा। बता दें कि इससे पूर्व हरिमोहन मिश्रा को छत्तीसगढ़ राज्य में संगठन के चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया जा चुका है। इनके पास सांगठनिक चुनाव और संगठन को मजबूत बनाने का काफी लंबा अनुभव है। कहा कि गैर हिंदी भाषी राज्य में संगठन का चुनाव करवाना और वहां के कार्यकर्ताओं के साथ बात करना भी एक अलग तरह के अनुभव का जरिया है। पार्टी संगठन ने जो दायित्व मुझे सौंपा है उसके लिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं और इस दायित्व की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने इस दायित्व के लिए पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, मधुसूदन मिस्त्री, अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और एपीआरओ भावेश चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।
Comments are closed.