Jamtara News :शराब दुकान में नौकरी पाने के लिए उत्पाद कार्यालय में उमड़ी शिक्षित बेरोजगार युवाओं की भीड़

- 36 सरकारी शराब दुकानों के लिए चाहिए प्रति दुकान एक शॉप इंचार्ज और दो सेल्स मैन

436

जामताड़ा।
झारखंड सरकार की ओर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का अवसर दी जा रही है। चालू वित्तीय वर्ष में झारखंड सरकार के निर्णय के अनुसारराज्य में शरवब की बिक्री सरकारी स्तर से की जाएगी। शराब बेचे जाने को लेकर दुकान संचालित करने के लिए शॉप इंचार्ज और सेल्समैन की अस्थायी नियुक्ति प्रारंभ की है। जिसके तहत जिला नियोजन कार्यालय से 3400 आवेदकों की सूची उत्पाद विभाग को उपलब्ध कराया गया है। उपलब्ध सूची के अनुसार उत्पाद विभाग वैसे शिक्षित बेरोजगारों को काउंसलिंग के लिए गुरूवार को बुलाया था। गुरुवार को भारी संख्या में शिक्षित बेरोजगार रोजगार पाने की उम्मीद में उत्पाद विभाग कार्यालय अपने डॉक्यूमेंट के साथ पहुंचे थे। कड़ी धूप में नौकरी पाने की आस में काफी संख्या में युवक लाइन में खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

बता दें कि जिला में कुल 36 सरकारी शराब की दुकान है। प्रत्येक दुकान के लिए एक शॉप इंचार्ज और दो सेल्समैन की आवश्यकता है। उत्पाद विभाग आवश्यकता से डेढ़ गुना शिक्षित बेरोजगारों का चयन करने की तैयारी कर रही है। नाला सर्किल के एसआई किशोर कुमार ने बताया कि लगभग डेढ़ सौ युवाओं का इसके लिए चयन होना है। जिसमें कुछ को वेटिंग में भी रखा जाएगा। जितने भी लोग अपने सर्टिफिकेट लेकर आए हैं उसकी जांच की जा रही है। उसकी सूची बनाकर समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी और समिति उस आधार पर आगे की निर्णय लेगी। बता दें कि अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है जिसमें श्रम अधीक्षक, जिला नियोजन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, एसडीपीओ जामताड़ा एवं एसडीपीओ नाला शामिल है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More