Jamtara News :डीएमओ ने किया कोयले के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, नाला थाना क्षेत्र के ईसीएल के बंद खदानों से हो रही थी कोयले की तस्करी
जामताड़ा।
जिला के नाला थाना क्षेत्र में अवैध कोयला के कारोबार का खेल बदस्तूर जारी है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब जिला खनन पदाधिकारी ने कार्रवाई की। पुलिस के नाक के नीचे कोयला माफियाओं के द्वारा कोयले का अवैध खेल कई दिनों से जारी था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाला थाना क्षेत्र के चिचुड़बिल एवं जोरकुड़ी में ईसीएल के दर्जनों बंद खदान से अवैध तरीके से कोयले की खुदाई कर कारोबार संचालित हो रहा था। सूत्रों की माने तो लगभग प्रतिदिन दर्जनभर ट्रक पास कराया जाता था। गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह
जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार दिलीप कुमार ने कार्रवाई की। और अवैध कोयला ले जा रहे ट्रक को घोलजोड़ के समीप जब्त कर नाला थाना को सुपुर्द किया। इसके अलावा दो पत्थर लदा हाईवा भी मुकूनडीह मोड़ से खनन पदाधिकारी ने जप्त कर थाने को सौंपा।
सूचना मिलते ही जिला खनन पदाधिकारी ने तत्काल कदम उठाते हुए स्पॉट पर मूव किया और नाला थाना पुलिस को इस बात की सूचना दी। फोर्स के साथ कोयला लदे ट्रक एवं पत्थर लदा हाईवा को जप्त कर थाने को सौंपा। साथ ही कार्यवाही करने के लिए लिखित आवेदन दी। खनन पदाधिकारी के आवेदन के आलोक में नाला थाना में ट्रक चालक खलासी एवं अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में नाला थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मामले में कांड संख्या 16/22 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
Comments are closed.