जामताड़ा।
जामताड़ा प्रखंड के पोसोई गांव में चेचक की बीमारी फैल गई है। चेचक के संक्रमण से गांव के 17 लोग चपेट में आ गए हैं। जानकारी मिलने के बाद जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ अजीत दुबे मेडिकल टीम के साथ पोसोई गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही डोर टू डोर सघन सर्वेक्षण अभियान चलाया गया। जिसके तहत लाक्षणिक मरीजों की पहचान की गई। इस दौरान लोगों को जागरूक करने का भी काम किया गया।
सर्वेक्षण के बाद जिला महामारी विशेषज्ञ ने लक्षण के अनुसार मरीजों को दवा मुहैया कराया। साथ ही बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी गई। इसके अलावा जो 17 व्यक्ति लाक्षणिक रूप से चयनित पाए गए हैं उन्हें दवा उपलब्ध कराया गया है। सूचना मिलने पर महामारी विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए स्वास्थ्यकर्मियों की टीम के साथ गांव पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सात ग्रामीण का सैंपल लिया गया। जिसे जांच के लिए रिम्स, रांची भेजा जा रहा है। बता दें कि चेचक का प्रसार काफी तेजी से होता है इसलिए ग्रामीणों को एहतियात बरतने का परामर्श दिया गया है। जानकारी देते हुए जिला महामारी विशेषज्ञ ने बताया कि सभी मरीजों को आइसोलेट होने का परामर्श दिया गया है ताकि इसके संक्रमण का प्रसार तेजी से नहीं हो सके।
खानपान में लोग बरत रहे सावधानी:
गांव के लोगों ने बताया कि खाने के सामान में तेल, हल्दी, मसाला, प्याज, लहसुन आदि का सेवन नहीं किया जा रहा है। इन खाद्य सामाग्री के सेवन से चेचक विकराल रूप ले लेता है।
क्या कहते हैं महामारी विशेषज्ञ:
– गांव में मेडिकल टीम के साथ सर्वेक्षण किया गया है। जिसमें लाक्षणिक रूप से 17 व्यक्ति प्रभावित मिले हैं, जिन्हें दवा मुहैया कराया गया है और आइसोलेटर रहने का परामर्श दिया गया है। ताकि इसका प्रसार नहीं हो सके। लोगों के बीच जागरूकता फैलाई गई है और बचने का उपाय बताया गया है। प्रमाणिकता के लिए सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए रिम्स लैब भेजा जा रहा है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– डॉ अजीत कुमार दुबे, जिला महामारी विशेषज्ञ
Comments are closed.