कोयला लदे बैलगाड़ी का चक्का चढ़ने से एक व्यक्ति का टूटा पैर, बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर
जामताड़ा।
बुधवार को बिंदापाथर थाना क्षेत्र के रंगासोला गांव के समीप कोयला लदे अपने हीं बैलगाड़ी का चक्का चढ़ने से एक व्यक्ति का पैर टूट गया है। परिजनों के द्वारा घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घायल व्यक्ति की पहचान रंगासोला निवासी सुशील मंडल के रूप में हुई है। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि सुशील मंडल बंगाल से बैलगाड़ी से कोयला लेकर रंगासोला गांव आ रहा था। तभी रंगासोला नदी के समीप वह गिर गया और उसके पैर के ऊपर कोयला लदे बैलगाड़ी का चक्का चढ़ गया। जिससे सुशील मंडल का एक पैर बुरी तरह से फैक्चर हो गया है। परिजनों ने बताया कि रोजाना वह बंगाल से बैलगाड़ी से कोयला लाता था। आज भी वह कोयला लेकर आ रहा था तभी यह घटना घटी। घायल सुशील मंडल रंगासोला गांव का रहने वाला बताया गया है।
Comments are closed.