Jamtara News:अनामिका और विशाल ने क्रैक किया स्टुडियों राउंड, पहुंचे ढिशुम चैनल के डांस का तड़का सीजन 2 के मेगा ऑडिशन में

211

जामताड़ा।
प्रतिभा किसी जगह या संसाधन की मोहताज नहीं होती है। जब चमकती है तो लोग वाह वाह करने से नहीं चूकते है। ऐसा साबित कर दिखाया है जामताड़ा जिला के उभरते डांसर अनामिका सिन्हा और विशाल पंडित ने। जिला की अनामिका सिन्हा, विशाल पंडित ने ढिशुम चैनल पर शुरू होने वाले डांस का तड़का सीजन 2 का स्टूडियो राउंड क्रैक किया है। विक्टर डांस किंगडम संस्थान के तीन छात्र इस लेवल के लिए ऑनलाइनऑडिशन के माध्यम से चुने गए थे। जिसमें स्टूडियो राउंड में दीप पिछड़ गया। वही दोनों डांसर अनामिका और विशाल ने मेगा ऑडिशन राउंड में अपनी जगह बना ली है। जो अप्रैल माह में शुरू होगा। साथ ही स्टूडियो राउंड ऑडिशन का प्रसारण भी दिखाया जाएगा।

बता दें कि स्टुडियो राउंड के लिए सैंकड़ों की संख्या में बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड के मेधावी डांसर पहुंचे थे। उस भीड में इन दोनों उभरते कलाकारों ने अपनी जगह बनाई। सुबह 10 बजे से हीं प्रतिभागियों की कतार लगने लगी थी। विशाल का ऑडिशन रात करीब 12 बजे हुआ तो अनामिका ने देरा रात 2.30 बजे अपना परफॉर्मेंस देकर अपनी जगह बनाई। दोनों प्रतिभागियों ने बताया कि भूख और नींद से हालत खराब थी लेकिन एक दूसरे को हिम्मत देते रहे और सफल हुए। वैसे तो संस्थान के माध्यम से उन्होंने कई मंचों पर अपना बेहतर परफॉर्मेंस दिया है, कई अवार्ड भी उन्होंने जीता है। लेकिन किसी चैनल पर अपना परफॉर्मेंस देने का यह पहला मौका इन दोनों ने जीता है। 9 मार्च को कोलकाता में स्टूडियो राउंड का ऑडिशन लिया गया था। जिसमें इन दोनों डांसरों ने अपना जलवा बिखेरा था। यह मौका ऑनलाइन ऑडिशन में सफल होने के बाद तीनों को मिला था। जिसमें अनामिका और विशाल ने क्वालीफाई किया।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More