Jamtara News:मां ने स्कूल जाने के लिए बोला तो आठवीं कक्षा की छात्रा ने खाई जहर, सदर अस्पताल में भर्ती
जामताड़ा।
बच्चों को पढ़ाई के लिए टोकना या फिर स्कूल जाने के लिए कहना भी अब अभिभावकों के लिए मुसीबत बनने लगा है। ऐसा ही एक मामला जामताड़ा थाना क्षेत्र के कटंकी गांव में बुधवार को देखने को मिला। जब एक मां ने अपनी बेटी को स्कूल जाने के लिए टोका तो उसका परिणाम बड़ा ही गंभीर और दु:खद निकला। छात्रा ने मिठाई में कीटनाशक दवा मिलाकर खाली और आत्महत्या का प्रयास किया। बता दें कि छात्रा पिछले तीन-चार दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी। जिसके कारण उसकी मां और घर वालों ने स्कूल जाने के लिए कहा था।
बुधवार को जामताड़ा थाना क्षेत्र के कटंकी गांव में 8वीं कक्षा की छात्रा ने जहर खा ली। पीड़िता की मां गीता देवी ने बताया कि छात्रा को स्कूल जाने के लिए कही थी। इतने में गुस्से में आकर छात्रा ने मिठाई में जहर मिलाकर खा ली। जब तबीयत बिगड़ने लगा तो आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भर्ती किया है। जहां पर छात्रा का इलाज किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि छात्रा दो-तीन दिन से स्कूल नहीं गई थी। छात्रा को यही बोला गया था कि स्कूल जाओ। मां के अनुसार छात्रा मानसिक रूप से कमजोर है। फिलहाल सदर अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
Comments are closed.