Jamtara News:जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम का एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने किया अभिनंदन
जामताड़ा।
जामताड़ा जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष बनाए जाने पर झामुमो के जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम का अभिनंदन किया गया। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने मंगलवार को गुरुजी के 78वें जन्मदिन के मौके पर अपने आवासीय कार्यालय में उन्हें बुके देकर अभिनंदन किया। साथ ही जिला में बनाए गए कमेटी के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामना दी। मौके पर जिला 20सूत्री उपाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने कहा कि पूरी उम्र जी के साथ चलने वाले सिपाही में से हैं। पैदल से लेकर जर्जर साइकिल और मोटरसाइकिल से दोनों साथ में कई लड़ाइयां लड़े है। उन्होंने कहा कि संघर्ष के दौर में हमने एक साथ कई पर चढ़ाव देखे हैं। पार्टी के एक वफादार सिपाही की भूमिका मैंने शुरू से निभाई है। उसी का परिणाम है की पार्टी और सरकार से मुझे यह सम्मान मिला है। और इस पद का सदुपयोग आम जनता के हित में करने का भरसक प्रयास करूंगा।
वही एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि श्यामलाल हेंब्रम के 20 सूत्री उपाध्यक्ष बनाए जाने से इस पद का सार्थक और सदुपयोग होगा। कहा कि श्यामलाल दादा जामताड़ा को बेहतर तरीके से समझते हैं और राजनीतिक पार्टी से अलग हटकर एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने जिला के लिए बहुत कुछ किया है। इनके इस पद पर आने से जामताड़ा जिला का अपेक्षित विकास होगा और लोगों को लाभ मिलेगा। जहां तक होगा इन्हें भरपूर सहयोग दिया जाएगा। मौके पर पार्टी नेता प्रो कैलाश साव, साकेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.