JAMTARA -गोकुला गांव में हुए संदिग्ध मौत मामले में ग्रामीण हुए गुलबंद, विधायक पर लगाया पक्षपात का आरोप
जामताड़ा।
नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोकुला गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत शनिवार को हो गई थी। इस मामले में ग्रामीण अब गोलबंद होने लगे हैं। उनका आरोप है कि जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने उन लोगों की कोई खोज खबर नहीं ली। जबकि ग्रामीणों ने कई बार उन्हें फोन पर घटना की जानकारी दी थी। उल्टा उन लोगों ने विधायक पर पक्षपात करने और आरोपी पक्ष को बचाने का आरोप लगाया है।
बताते चलें कि गांव के ही मोफीज अंसारी एवं मजहर शेख में जमीन विवाद चल रहा था। जहां मोहफीज अंसारी जमीन के घेराव करने लगा था। जिसको लेकर विवाद होने के बाद बाउंड्री वॉल रोक दी गई । लेकिन रात को फिर मजहर को बाउंड्री वॉल करने की जानकारी मिली थी। उसके बाद वह विवादित स्थल पर गया। लेकिन वापस नहीं लौटा। जब गांव वालों एवं परिजन देखने गए तो वह एक लोहे के पाइप के सहारे बिजली के तार से लटका हुआ था । परिजनों का आरोप है कि गांव के मोहफीज अंसारी एवं उनके भाईयों द्वारा मार कर उसे बिजली के तार के सहारे लटका दिया गया।
गांव के नाजिर हुसैन, शेख साजिद व अन्य ने बताया कि जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ था वह फौती जमीन हो गया है। उस पर सरकार का अधिकार होना चाहिए या फिर गांव वाले का। ग्रामीण उसमें ईदगाह और कब्रिस्तान बनाने का प्रयास कर रहे थे। उन लोगों ने बताया कि उस जमीन ईद व बकरीद की नमाज भी दो वर्ष से अता की जा रही है। लेकिन महफूज अंसारी अपनी दबंगई के कारण उस जमीन पर कब्जा करना चाह रहा था। जिसका मजहर उर्फ गुड्डन विरोध कर रहा था। इस संदर्भ में उसने अंचलाधिकारी, एसडीओ और उपायुक्त तक को आवेदन दे रखा था। वही ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि आरोपी के भाई पीडीएस दुकान चलाते हैं और वहां भी उनकी मनमानी चलती है। इसके अलावा आरोपी द्वारा अवैध रूप से कई ईंट भट्ठा का भी संचालन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी को घटना की सूचना कई बार देने के बावजूद भी वे गांव नहीं पहुंचे और ना ही हाल जानना चाहा। वही उन लोगों ने आरोपी को बचाने का आरोप भी विधायक के ऊपर लगाया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
क्या कहते हैं विधायक:
डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के कारण वे पहुंच नहीं सके थे। वह गांव जाकर उन लोगों से मुलाकात करेंगे साथ ही उन्होंने ग्रामीणों द्वारा लगाया गए आरोप को निराधार बताया है।
Comments are closed.