Jamtara News:एनएससी मार्केट में हुई चोरी की घटना पर भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने संवेदना प्रकट करते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग की
जामताड़ा।
एनएसी मार्केट में चोरी की घटना की सूचना पर नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित दुकानदारों से मिलकर चोरी की घटना की जानकारी ली और संवेदना प्रकट किया। साथ ही हर प्रकार से सहयोग करने का भरोसा दिया। घटना को लेकर मंडल ने कहा कि चोरी की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। कई दुकानदारों को आर्थिक हानि हुआ है जो पीड़ादायक है। घटना पर प्रशासन से तुरंत उन्होंने अनुसंधान करने एवं कार्रवाई करने का मांग किया।
मंडल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण व्यवसाय ऐसे ही ठप पड़ा हुआ है। ऊपर से चोरी की घटना से व्यापारी परिवारों पर क्या गुजर रही है समझा जा सकता है। कहा कि पुलिस प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। मंडल ने कहा कि हर परिस्थिति में दुकानदारों के साथ खड़े हैं, साथ ही हर प्रकार से सहयोग करेंगे। मंडल ने कानून व्यवस्था दुरुस्त करने का मांग किया ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो। जिससे व्यापारी निर्भीक होकर अपना व्यापार कर सके। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सुमित शरण, भाजपा नगर अध्यक्ष पिंटू गुप्ता, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष रंजीत प्रसाद यादव, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अनूप पांडेय, जितेंद्र दुबे सहित भारी संख्या में स्थानीय दुकानदार उपस्थित थे।
Comments are closed.