

जामताड़ा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष राजेश ठाकुर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सह मजदूर नेता हरिमोहन मिश्रा ने बधाई दी है I एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर श्री मिश्रा ने कहा कि श्री ठाकुर युवा और काफी ऊर्जावान नेता है I बतौर प्रदेश अध्यक्ष उनके दायित्व संभालने के बाद राज्य में कांग्रेस पार्टी की स्थिति में काफी सुधार होगा और संगठन को नया स्वरूप और ऊर्जा मिलेगा I उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस पार्टी को और संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य श्री ठाकुर करेंगे और युवाओं को विशेष रुप से लाभ मिलेगा I युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता श्री ठाकुर के कार्य अनुभवों का लाभ प्राप्त करेंगे जिससे कांग्रेस पार्टी राज्य में एक नए रूप में और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी I श्री मिश्रा ने प्रदेश कार्यकारी समिति में चयनित हुए बंधु तिर्की सहित अन्य सभी सदस्यों को भी हार्दिक बधाई दी और कहा कि इन सभी के पास राजनीतिक का एक विशेष अनुभव है। जिसका लाभ आने वाले दिनों में मिलेगा I
फोटो: हरिमोहन मिश्रा, एआईसीसी सदस्य सह मजदूर नेता
Comments are closed.