जामताड़ा।
लगातार हो रहे बारिश के मद्देनजर जिलेवासियों के सुरक्षा के लिए उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने सभी से खराब मौसम को देखते हुए अपने अपने घरों में रहने की सलाह दी है। लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण जान माल का नुकसान न हो इसके लिए उपायुक्त द्वारा जिला स्तरीय संबंधित पदाधिकारी, अपने अपने क्षेत्र में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी अपने क्षेत्रों में मूलभूत आवश्यकता पर विशेष निगरानी रखने तथा आपात स्थिति की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने हेतु निर्देश दिया। साथ ही कहा कि आंधी, तूफान के कारण अगर किन्ही पथों पर आवागमन बाधित होती है तो पथ को यथाशीघ्र चालू कराने के संदर्भ में समुचित कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण विभिन्न नदियां उफान पर है ऐसे में नदी किनारे रहने वाले परिवारों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान में रहने वाले परिवार को सुरक्षित वास हेतु निकटतम विद्यालय भवनों, पंचायत भवनों या किसी अन्य सुरक्षित स्थान में उनके रहने की सुविधा मुहैया कराएं।
Comments are closed.